डीजीजीआई ने पकड़ी जीएसटी चोरी, बीमा कंपनी का एजेंट गिरफ्तार
जयपुर । डीजीजीआई जयपुर ने 16.90 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है। इस मामले में डीजीजीआई ने बीमा कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार किया है। पांच फर्मों के जरिए फर्जी बिल लेकर मास्टरमाइंड एजेंट जीएसटी चोरी को अंजाम दे रहा था। डीजीजीआई जयपुर जोन के अधिकारियों ने परवेज निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया है। एक बीमा कंपनी का एजेंट के तौर पर परवेज पॉलिसी बुकिंग का काम करता था। पॉलिसी के एवज में मिलने कमीशन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाता था। परवेज की ओर से फर्जी बिल लगाकर जीएसटी चोरी की जा रही थी। परवेज ने जीएसटी चोरी के लिए फर्म बनाकर बिल बनाए। इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर में स्थित फर्मों को बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर चार और फर्में बनाई। परवेज की ओर से बनाई सभी फर्जी फर्मों से 16.90 करोड़ रुपए की नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया गया। डीजीजीआई जयपुर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने मास्टर माइंड परवेज और परवेज की ओर से बनाई फर्मों के मालिकों के शनिवार-रविवार को बयान दर्ज किए। पूछताछ में परवेज ने पांच फर्म से बिल बनाकर 16.90 करोड़ की जीएसटी चोरी स्वीकार की है। डीजीजीआई की ओर से कार्रवाई कर आरोपी परवेज को जेल भेज दिया गया है। डीजीजीआई ने बीमा सेवा क्षेत्र में कई बड़े मामले उजागर होने की आशंका जताई है।