देवनानी बोले शहर होगा विकसित और उन्नत
जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर स्थित ज्ञान विहार मेंं कल्याण मंदिर मार्ग, बी.के. कौल नगर में सड़क निर्माण, खाटू श्याम कॉलोनी में सड़क निर्माण, बोराज गोटा कॉलोनी में सड़क, भारत नगर में सड़क, विनायक विहार एवं दादा विहार कॉलोनी में एक करोड़ रूपए से ज्यादा के सड़क निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अजमेर के विकास के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास हो रहे हैं। सड़क, पानी, शिक्षा, पर्यटन और अन्य विविध क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से काम किया जा रहा है। आने वाले कुछ सालों में शहर और ज्यादा विकसित और उन्नत होगा।
देवनानी ने कहा कि इस साल प्रदेश के बजट से अजमेर जिले को 1500 करोड़ रूपए के कार्यों की सौगातें मिली है। इसके साथ ही नियमित बजट के तहत भी सैकड़ों करोड़ रूपयों के काम कराए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि अजमेर और अधिक विकसित एवं उन्नत बने। इसके लिए शहर का सुनियोजित विकास किया जाएगा। अजमेर में सड़क, पानी, शिक्षा और पर्यटन के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम होगा।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कों का पेचवर्क, मरम्मत एवं नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया जाए। निर्माण व पेचवर्क में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशासन पेराफेरी गांवों में आबादी विस्तार एवं विभिन्न कॉलोनियों को नगर निगम में हस्तांतरित करने का काम भी जल्द पूरा करें ताकि इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए जा सकें। कचहरी रोड के सुधार का काम भी शीघ्र शुरू करवाया जाए।