पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। बठिंडा में 0.4 डिग्री, होशियारपुर में 0.6 और गुरदासपुर में 0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। हवाओं की गति धीमी पड़ने से सोमवार दोपहर तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा मौसम विभाग ने पंजाब में अगले पांच दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सात जनवरी तक लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। लगभग सभी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा।

पश्चिम मालवा (फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा) के इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी। रात के साथ दिन का तापमान भी गिरेगा। पंजाब के किसी भी जिले में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से ज्यादा दर्ज नहीं किया गया है। सबसे अधिक न्यूनतम तापमान मोहाली में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सोमवार को अमृतसर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता 25 मीटर और पटियाला व चंडीगढ़ 50 मीटर दर्ज की गई है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। पांचों दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। 

आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ तक बढ़ीं छुट्टियां
पंजाब सरकार ने राज्य में सर्दी बढ़ने के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ जनवरी तक छुट्टियां की गई हैं।