दिल्ली-पानीपत के बीच चलने वाली महिला स्पेशल ट्रेन को बहाल करने का रेलवे ने निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से कामकाजी महिलाओं की राह आसान हो जाएगी। रेलवे ने ट्रेन संख्या 04963/04964 नई दिल्ली–पानीपत-नई दिल्ली महिला स्पेशल आठ मई से बहाल करने का फैसला किया है। 

इसके साथ ही ट्रेन संख्या 22453/22454 लखनऊ जंक्शन- मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन के बीच भी चलने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस की सेवा बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को तत्काल प्रभाव से बहाल किया गया है। 

रेलवे ने माता वैष्णो देवी दर्शन करने वाले लोगों के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04073/04074 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस कुल चार फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से ट्रेन संख्या 04073 कटड़ा के लिए 4 व 6 मई को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन वैष्णव देवी कटड़ा  5 व 7 मई को नई दिल्ली के लिए चलेगी। इसके अतिरिक्त इसी रूट पर एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 

ट्रेन संख्या 04075  नई दिल्ली से कटड़ा के लिए 5 मई को चलेगी तो वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के लिए आठ मई को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, उधमपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।