पटना । बिहार में लगातार दूसरे दिन कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि एक राहत भरी खबर भी कोरोना को लेकर है, जिसे हम आगे बताएंगे। मंगलवार को राज्य में 273 नए संक्रमित मिले थे, जिनकी संख्या बढ़कर 281 हो गई है। हालांकि, संक्रमण दर में कोई बदलाव नहीं आया है। मंगलवार की भांति बुधवार को भी कोरोना संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत रही। हालांकि, पटना में संक्रमण दर में मामूली उछाल आई है। मंगलवार को पटना में संक्रमण दर 0.92 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गई है।