हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार जारी एक्शन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन आग,879 तस्करों की हुई गिरफ्तारी
जयपुर । हथियार तस्करों के खिलाफ जयपुर पुलिस का ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन आग लगातार जारी है. जिसके तहत पुलिस न केवल हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, बल्कि तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालते हुए मुख्य तस्करों तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है इसके साथ ही तस्करों के रूट को आईडेंटिफाई कर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम रानू शर्मा ने बताया कि हथियार तस्करों के रूट को आईडेंटिफाई कर लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऑपरेशन आग सितंबर 2020 में शुरू किया गया था जो की निरंतर जारी है ऑपरेशन आग के तहत अगस्त 2023 तक जयपुर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत 525 प्रकरण दर्ज किए गए हैं वही 879 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और 18 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. तस्करों से 639 हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें 325 देसी कट्टे, 284 पिस्टल, 17 रिवाल्वर, 4 टोपीदार बंदूक, 12 बोर राइफल 6, 8 एयर गन, 55 मैगजीन, 11 तलवार व चाकू, 2388 कारतूस, 166 छर्रे व अन्य सामान शामिल है. तस्करों द्वारा एमपी, भरतपुर, हरियाणा व अन्य राज्यों से तस्करी कर हथियार राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाए जा रहे हैं. वही तस्कर जहां पहले प्राइवेट वाहनों से हथियारों की तस्करी कर रहे थे तो अब पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं. तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगाल कर उनके खिलाफ लगातार जयपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है।