कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को रखा कायम-गहलोत
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें याद किया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और ईडी पर भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीना से मिलीभगत कर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी महान नेता थीं, जिन्होंने इस देश का इतिहास नहीं भूगोल बदला बंग्लादेश को मुक्त करवाया उन्होंने गरीबी हटाओ की बात की और उस पर काम किया। देश को अखंड रखने के लिए खालिस्तान नहीं बनने दिया उन्होंने अपनी जान तक की परवाह नहीं की. उन्हें अहसास था कि उनकी जान जा सकती है, जिसका जिक्र उन्होंने उड़ीसा (ओडिशा) के एक कार्यक्रम में भी किया था। अशोक गहलोत ने कहा कि परिवार में अगर किसी का मर्डर भी होता है तो सात पीढिय़ां उसको याद रखती हैं आज जो सत्ता में बैठे हुए लोग हैं, इनके लिए इंदिरा गांधी का त्याग बलिदान कुछ भी नहीं है राजीव गांधी के शहीद होने का मतलब नहीं है. गांधी परिवार के खिलाफ बोलने के अलावा इनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है. जो परिवार पिछले 30 साल से किसी पद पर नहीं है, फिर उन्हें चिंता किस बात की है. ये उस परिवार से क्यों डरते हैं? ये परिवार जो कांग्रेस की धुरी बना हुआ है, उसे कमजोर कैसे करें, यही उनकी चिंता है। गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद 70 साल में देश के कई महापुरुषों ने ऐसे-ऐसे फैसले किए, जिसके कारण देश एक और अखंड रहा. पाकिस्तान की तरह देश के टुकड़े नहीं हुए. बार-बार सेना का शासन नहीं लगा. लोकतंत्र की जड़ें मजबूत रहीं. इसी कारण से आज सत्ता परिवर्तन हुआ है. यहां लोकतंत्र को कायम रखा गया, इसलिए यहां सत्ता परिवर्तन संभव हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र को कायम रखा. इसे ये लोग भूल जाते हैं. आज हुकूमत करने वालों ने जैसे लोकतंत्र को खतरे में डाला है. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह चिंताजनक है।