इंदौर ।    मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को होना है। इसी बीच प्रदेश में चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है। कल 25 अप्रैल नामांकन करने का आखिरी दिन है। ऐसे में आज प्रदेश की उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत आठ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 13 मई सोमवार को इन सभी सीटों पर मतदान होगा। इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अक्षय बम ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। घर से रवाना होने से पहले उन्होंने पिता कांतिलाल बम का आशीर्वाद लिया। पिता कांतिलाल ने अपने बेटे को श्रीफल देकर श्री अर्जित करने का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर परिवार की बहन बेटियों ने तिलक लगाकर उन्हें चुनाव में विजय का आशीर्वाद दिया।