लुधियाना। पंजाब में बुधवार से माैसम साफ रहेगा। राज्य के कई जिलाें में मंगलवार काे भी शीतलहर का दाैर जारी रहा। लुधियाना में बादलों ने डेरा डाले रखा। सुबह साढ़े आठ बजे तक धूप नहीं निकली, जबकि शीतलहर ने जोर पकड़े रखा। इसकी वजह से सुबह कड़ाके की ठंड रही। सुबह तेज हवाएं चलने से राहगीरों की कंपकपी बंद नहीं हो रही थी। सुबह कोहरा भी छाया हुआ था। तापमान भी सुबह 5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 117 पर रहा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव खत्म हो जाएगा और धूप खिलनी शुरू हाे जाएगी। हालांकि जिस तरह से बादलों का मिजाज है, उसे देखते हुए धूप निकलने की संभावना कम ही है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में 26 जनवरी को मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।