नई दिल्ली । नए साल के पहले दिन ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा। सर्दी के सितम से लोगों को नए साल के पहले दिन भी राहत नहीं मिल रही है। नए साल के पहले दिन पारा कम होने के बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। लोग कंपकपाने वाली ठंड होने के बावजूद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।साल के पहले दिन दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, पालम इलाके में पारा 9.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि नए साल के पहले दिन पिछले दिनों के मुकाबले सर्दी से राहत मिलेगी। आने वाले 6दिनों को तक घना कोहरा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 6 दिनों का येलो अलर्ट भी जारी किया है। साल के पहले दिन न्यूनतम पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बर्फीली हवाओं के कारण दो दिन बाद फिर से ठंड बड़ सकती है।