भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान से सटे मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में मंगलवार को संविदा कर्मियों का सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। दोपहर सवा तीन बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस सम्‍मेलन में पहुंचे। माना जा रहा है कि सीएम इस सम्‍मेलन में संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सम्‍मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्‍या में संविदा कर्मचारी एकत्रित हुए हैं।सीएम को अपने बीच पाकर संविदा कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह नजर आया। सीएम के मंच पर पहुंचने के साथ ही संविदा कर्मचारियों ने नारा लगाया - 'हमें गिफ्ट लौटना है, मामा को फिर लाना है।'गौरतलब है कि प्रदेश में ढाई लाख संविदा कर्मचारी हैं। रविवार को ही सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के साथ संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज से मुलाकात की थी। संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और अनुभव के आधार रिक्‍त पदों पर नियमितीकरण समेत अन्‍य मांगें कर रहे हैं।