सीएम ने सचिवालय का किया औचक निरीक्षण
जयपुर । भजनलाल सरकार में अब तक तो कर्मचारी और अधिकारियों के औचक निरीक्षण संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी सहित मुख्य सचिव कर रहे थे, लेकिन अब यह औचक निरीक्षण का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने हाथ में भी ले लिया है। आज सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय के मुख्य भवन में बिना किसी सूचना के विभागों के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. खास बात थी कुछ विभाग ऐसे थे जिनमें उच्च अधिकारियों की गैर मौजूदगी दिखी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे कुछ देर दफ्तर में बैठने के बाद में अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय के मुख्य भवन का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े सीएम ने इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, गृह विभाग, कार्मिक विभाग, मेडिकल विभाग के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों की मौजूदगी के साथ-साथ कमरों की स्थिति को भी बारीकी से देखा. हालांकि औचक निरीक्षण में कितने अधिकारी गैर हाजिर मिले इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई उच्च अधिकारी है जो समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने मांगी है।