मुख्यमंत्री ने जोधपुर में किया जनंसपर्क
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह नगर जोधपुर प्रवास पर रहे आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुर विधानसभा के मंडोर इलाके से दूसरे दिन के जनसंपर्क की शुरुआत की इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडोर गेस्ट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं आमजन के साथ ही समाज के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोग उत्साहित नजर आए मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी से आत्मीयता के साथ मुलाकात की इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का पर्व आपसी भाईचारा व आपसी सौहार्द का संदेश देता है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो दिनों से जनसंपर्क के दौरान मिल रहे जोधपुर शहर वासियों के प्रेम पर बोलते हुए कहा कि वह भाग्यशाली है और जिस तरह का प्रेम और आशीर्वाद उन्हें 40 साल पहले मिला था वही आशीर्वाद और प्रेम जोधपुर की जनता ने आज भी दिया है. क्योंकि उन्हें प्रदेश के दौरे पर चुनावी प्रचार मे जाना है. इसके लिए वह कल जोधपुर आए और जोधपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद लेकर उनकी अनुमति ली ताकि वह प्रदेश भर में प्रचार प्रसार कर सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखकर गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का काम किया . जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की और जो कानून उन्होंने बनाकर सौगात दी. प्रदेश के लोगो को सोशल सिक्योरिटी देने का काम किया है. उन्होंने सभी जाति धर्म दलित गरीब किसान युवा हर वर्ग के ज्ञान में रखकर योजना बनाई है. उन्हें बच्चो का भी प्यार मिला है वह भाग्यशाली है।