छत्तीसगढ़ : जगदलपुर बकावंड पुलिस ने ओडिशा से गांजा तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है। 

मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया की बकावंड पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि भैसावेड़ा चौक के पास मेन रोड पर एक व्यक्ति नीला रंग का जैकेट व काला रंग का जींस पहने है। जिसके पास बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर रखा गया है। वह बिक्री के लिए बस व टैक्सी का इंतजार कर रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक के पास व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर उसकी पहचान बलदेव भतरा पिता स्व. बुधराम भतरा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरगांव पुजारी पारा थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर ओडिशा बताया गया। उसके पास से बैग में 4 पैकेटों में कुल 22.250 किग्रा गांजा पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।