नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! गुरुवार रात दस बजे से मेट्रो परिचालन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। समयपुर बादली से जहांगीरपुरी तक चार स्टेशनों के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो की सेवा की शुरुआत हो गयी है। चार महीने तक एक ही ट्रैक से मेट्रो ट्रेन की आवाजाही होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चौथे चरण का काम चल रहा है। डीएमआरसी के मुताबिक बदली हुई व्यवस्था अगले चार महीनों तक जारी रहेगी। येलो लाइन, दिल्ली के समयपुर बादली को हरियाणा के मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम से जोड़ती है। समयपुर बादली से लेकर जहांगीरपुरी तक येलो लाइन पर कुल चार स्टेशन (समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर18-19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी) पड़ता है। इन स्टेशनों के बीच अगले चार महीनों तक सिंगल लाइन पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। इस अवधि के दौरान समयपुर बादली से जहांगीरपुरी तक मेट्रो की फ्रिक्वेंसी भी कम रहेगी। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि फेज- 4 का जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर वर्तमान मजेंटा लाइन कॉरिडोर के एक्सटेंशन प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। येलो लाइन का हैदरपुर बादली मोड स्टेशन निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम- आरके आश्रम कारिडोर के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। डीएमआरसी ने इस दौरान लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस लाइन पर मेट्रो के परिचालन और कम फ्रेक्वेन्सी को देखते हुए पूरी जानकारी हासिल करने की सलाह दी है। फेज-4 के निर्माण कार्य की शुरुआत साल 2019 के दिसम्बर महीने में हुई थी, लेकिन कोविड की वजह से निर्माण कार्य में बाधा आने के बाद अब मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए फेज-4 का काम तेजी से चल रहा है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में फेज-4 के लिए एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर टनल निर्माण की वजह से छतरपुर मेट्रो स्टेशन से सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रेन की स्पीड कम कर 25 किलोमीटर 30 अप्रैल तक प्रति घंटे कर दी गई है। इन दोनों स्टेशन के बीच नीचे फेज 4 के लिए टनलिंग का काम चल रहा है। इस वजह से छतरपुर से सुल्तानपुर स्टेशन के बीच मेट्रो के मूवमेंट पर असर पड़ा है।