आज कई जगह साफ सुथरे, सफेद और कलप लगे कुर्ते पहने प्राणी तिरंगा फहराते हुए देश के लिए सौगंध खायेंगे कि हम अपने देश की शान के लिए , तिरंगे के सम्मान के लिए, समाज और आप सबकी सेवा के लिए... मरते दम तक तैयार रहेंगे ...
ये वो ही लोग है जिनके बंगलों में, बैंको में लूट का पैसा भरा पड़ा है। नालियों से लेकर पुलों , सड़को और सरकार की हर योजना के धन पर इनकी नजर रहती है । और ऐसे राष्ट्रीय पर्वो पर ये सफेद कुर्ते पहन ईमानदार, देशभक्त, सेवाभावी होने का ढोंग करते है।
देश के सैनिक, सुरक्षा प्रहरी, स्कूलों के मासूम नन्हे बच्चे, सच्चे देशभक्त, समाज सेवी, मेहनतकश किसान, मजदूर, आम लोग, ... आप सभी को 75वें स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ...
आज सेल्यूट के साथ एक सोच भी बने कि.. अच्छे और सच्चे लोगों के हाथों ही तिरंगा फहराया जाना चाहिए ।
अपना तिरंगा कोई मामूली ध्वज है ??