पंजाब में रविवार को लगभग 12:15 बजे BSF के जवानों ने पंजाब के अबोहर इलाके में 2 एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं। उक्त सामग्री पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में पहुंचाई थी ताकि उनके साथी भारतीय तस्कर उठा सके। इससे पहले भी पंजाब में कई बार हथियार बरामद हो चुके हैं। 

गत शनिवार सुबह सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ को दो जगहों से पैकेट मिले थे, इससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि दो ड्रोन ने खेप भारतीय क्षेत्र में फेंकी है। बीएसएफ को तीस पैकेट मिले, इनमें 26 किलो 850 ग्राम हेरोइन के अलावा एक पिस्तौल, दो मैगजीन व 50 कारतूस बरामद हुए थे। यह घटना फाजिल्का के सीमांत गांव चूड़ी वाला चिश्ती स्थित बीएसएफ की बीओपी स्वारा वाली के नजदीक घटी है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जब पाक ड्रोन खेप भारतीय क्षेत्र में फेंककर गया था उस समय चार भारतीय तस्कर इसे उठाने के लिए सरहद पर पहुंचे थे, तस्करों की गतिविधियां भांपते ही बीएसएफ ने उन्हें वहीं पर रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह खेप छोड़कर भागने लगे तो बीएसएफ ने उन पर गोली दागी, जो बचकर निकल गए।