पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने मंगलवार को समाना के सरकारी अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए स्थापित थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने बताया कि इस डिवाइस के जरिये बिना किसी स्पर्श, दर्द व रेडिएशन के ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच हो सकेगी। साथ ही उन्होंने एलान किया कि जल्द ही राज्य में होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के आम आदमी क्लीनिक भी खोले जाएंगे। 

पंजाब में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है। यह हर साल पांच प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। साल 2021 के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 4446 महिलाएं इससे पीड़ित हैं। इनमें से ज्यादातर मरीजों की पहचान तीसरी या चौथी स्टेज पर होती है। इसका बड़ा कारण लोगों में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान के संबंध में जागरूकता की कमी और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग का जल्द न होना है। अगर ब्रेस्ट कैंसर की पहचान समय पर हो जाती है तो इसका इलाज आसान हो जाता है। 

पंजाब सरकार, निरमय और रौशे इंडिया के सहयोग एक अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पंजाब में 30 साल से अधिक की उम्र की महिलाओं की मुफ्त में जांच की जाएगी। मंगलवार को समाना के सिविल अस्पताल में इस टेस्ट की शुरुआत की गई है। 

यह टेस्ट ब्रेस्ट कैंसर के अन्य जांच मैमोग्राफी के समान है। जिसकी लागत करीब 2000 रुपये है लेकिन सरकार यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में प्रदान कर रही है। दावा है कि ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक जांच मुफ्त करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है।