अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में हॉल गेट के बाहर पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह दो गुटों के बीच खूनी टकराव होने से 10 लोग जख्मी हो गएl झगड़ा ट्रक लगाने को लेकर हुआl रामबाग थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया हैl

इस वजह से हुई झड़प

वेरका निवासी आकाश ने बताया कि बुधवार की सुबह 7:00 बजे वह ट्रक लेकर सब्जी मंडी पहुंचे थेl वहां कुछ लोगों ने उन्हें ट्रक कुछ देर बाद लेकर आने को कहाl लेकिन ट्रक पीछे ले जाने का कोई रास्ता नहीं था रास्ते में कई अन्य वाहन लगे हुए थे।

दातर और बेट से किया हमला

जिसके बाद मंडी में कुछ लोगों ने उन पर दातर और बेट से हमला कर दियाl वहां मौजूद उनके साथियों ने जब उनका बचाव करने का प्रयास किया तो वहां मौजूद 15-20 लोगों ने इकट्ठा होकर उन पर कांच की बोतल फेंकनी शुरू कर दीl वहीं दूसरी तरफ रवि ने बताया कि ट्रक पार्क करने को लेकर आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर दातार-लाठियां और बोतलों से हमला कर दियाl