जयपुर । पिछली 11 जनवरी को अलवर में तिजारा फाटक पुलिया पर मूक बधिर बालिका से हुए तथाकथित दुष्कर्म के मामले में सरकार ने जांच भले ही सीबीआई को सौप दी है मगर अलवर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चो ने सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बालिका को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया।
समूची दुर्घटना को लेकर बच्ची के पिता ने बाकायदा प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर नंनुमल पहाडिय़ा के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि जिला कलेक्टर ने उन्हें जमीन और प्लॉट का प्रलोभन देकर इस मामले को दुर्घटना कहने के लिए कहा था इसी के चलते भाजपा युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी के आवास की दीवारों पर काले रंग से लिखा था कि पीडि़ता को प्लॉट नहीं न्याय दो, सत्ता के दलाल मत बनो. इस संदर्भ में कुछ लोगों के खिलाफ राज कार्य में बाधा का मामला भी दर्ज कराया था आज भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा नगर सर्किल चौराहे स्थित पार्क में सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। अलवर जिला कलेक्टर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के ऊपर राज कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया है, यदि सरकारी दीवारों पर लिखना राज कार्य में बाधा है तो हम जब तक मूक बधिर बालिका को न्याय नहीं मिलेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र लिखते रहेंगे और तहसील स्तर पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे।