जाट वोट साधने के लिए भाजपा ने ज्योति मिर्धा का सहारा लिया-चौधरी
जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर चुकी है. इस सूची के मुताबिक कांग्रेस ने इस बार भी महेंद्र चौधरी को नावां विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है खास बात यह कि नागौर जिले के नावां विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र चौधरी को कांग्रेस ने लगातार छठी बार अपना उम्मीदवार बनाया है टिकट मिलने के बाद महेंद्र चौधरी ने कुचामन के मशहूर डूंगरी वाले गणेश मंदिर जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया।
महेंद्र चौधरी ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटें जीतने के साथ प्रदेश में भी कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुईं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के बारे में कहा कि जाट वोटों को साधने के लिए भाजपा ने ज्योति मिर्धा का सहारा लिया है, लेकिन ज्योति मिर्धा का इस विधानसभा चुनाव में नागौर जिले में कोई भी असर नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि ज्योति मिर्धा को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया. तीन बार लगातार नागौर जिले से सांसद की टिकट दी, लेकिन ज्योति मिर्धा सक्रिय नहीं रहीं. वह दिल्ली, गुडग़ांव, गुजरात हरियाणा की तरफ ही घूमती रहीं. उन्होंने नागौर जिले में कभी भी आकर वापस ध्यान नहीं दिया, जनता के बीच में नहीं रहीं और उन्होंने पार्टी चेंज करने में जल्दबाजी की है। महेंद्र चौधरी ने कहा कि ज्योति मिर्धा के दादा नाथूराम जी मिर्धा मेरे गुरु थे और उन्होंने ही मुझे अशोक गहलोत से मिलाया था वे भी कई पार्टियों में गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के फूल को कभी पसंद नहीं किया. इस फूल को वह सत्यानाशी फूल कहते थे. महेंद्र चौधरी ने इस दौरान नावां से भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के खिलाफ भी जमकर हमला बोला और खुद पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार नावां विधानसभा क्षेत्र में तीसरे नंबर पर रहेगा।