राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आरएलपी को बड़ा झटका
जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नंवबर को चुनाव होना है. इससे पहले ही आरएलपी को एक बड़ा झटका लगा है. आरएलपी प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भील ने भाजपा का दामन थाम लिया। चित्तौडग़ढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी का उपरना पहनाकर गोपाल भील सहित करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान भाजपा के संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, आरएलपी छोडऩे के कारणों के बारे में पूछे जाने पर गोपाल भील ने कहा कि हम दबे कुचले पिछड़े लोग है जरुरत पडऩे पर अपने मुद्दों को लेकर आवाज नहीं उठा सकते तो आरएलपी में रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से बातचीत की प्रदेशभर में टिकट नहीं मिलने से पार्टी के अंदरखाने चल रहे विरोधाभास की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डैमेज कंट्रोल टीम व वरिष्ठ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने से खफा कई लोगों से मुलाकात और समझाइश की. उन्होंने अधिकांश को राजी भी कर लिया भी लिया है. कई लोगों ने पार्टी के समर्थन में अपना पर्चा वापस लिया है और जो लड़ रहे हैं, उन्हें भी नाराजगी छोड़कर पार्टी में आ जाना चाहिए।