भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही ने जिलाध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मजदूरों ने आक्रोश रैली निकाली। मीडिया प्रभारी के अनुसार, 23वें अखिल भारतीय अधिवेशन पटना में लिए निर्णय के अनुसार चार प्रस्तावों के संबध में जिला स्तर पर विशाल आक्रोश रैली आयोजित कर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है।चार सूत्री मांगों यथा सामाजिक सुरक्षा सभी को उपलब्ध हो, ठेका प्रथा पर रोक लगाने एवं ठेका प्रथा अधिनियम 1970 में संशोधन करने, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने एवं न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय हो, इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, सहयोगीन को स्थाई करने, 18,000 न्यूनतम मजदूरी का मांग पत्र दिया गया। विद्युतकर्मियों के संबंधित मांगों को लेकर जिसमें साल 1994 से 2019 तक अनुकंपा नियुक्ति पर लगे कर्मचारियों को लिपीक बनाने, इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण करने आदि छह सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम भी ज्ञापन दिया गया।