दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 का उद्घाटन आज सीएम अशोक गहलोत ने किया। समिट के देश-प्रदेश के जाने-माने उद्यमी मंच पर मौजूद है। समिट में करीब 11 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। राजस्थान जयपुर के सीतापुरा में जयपुर एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर में समिट आयोजित हो रही है। इन्वेस्ट राजस्थान समिट की थीम 'कमिटेड एवं डिलीवर्ड' रखी  गई है। जहां आगामी 2 दिन तक निवेश और उद्योग से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस समिट में विभिन्न सेक्टर और उद्योगों से लगभग 3000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस समिट में पर्यटन, एनआरआर, एमएसएमई, एग्री बिजनेस, स्टार्ट-अप्स एवं फ्यूचर रेडी सेक्टर पर कॉन्क्लेव में चर्चा होगी। नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना तथा राज्य को औद्योगिक गंतव्य के रूप में स्थापित करना ही इस समिट का प्रमुख उद्देश्य है।