मंदिरो व घरो में हुआ अन्नकूट का आयोजन
जयपुर । राजस्थान में दीपोत्सव का पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया वहीं मंदिरों और घरों में अन्नकूट का आयोजन किया गया राजधानी जयपुर के मंदिरों में आज अन्नकूट की झांकी सजाई गई भगवान को गरम तासीर व्यंजनों का भोग लगाया गया। गोविन्द देवजी को अन्नकूट का भोग लगाया गया गरम तासीर के व्यंजन अन्नकूट में शामिल किए गए. महाप्रसादी में बड़ी संख्या में लोग अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करवाया। दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में गोवर्धन पर्व पर विशेष पूजा की गई मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया किया गया अन्नकूट महाप्रसादी का बालाजी को भोग लगाकर भक्तों में वितरित की जाएगी क्षेत्र के 7 पिपली मीन भगवान मंदिर पर भी अन्नकूट का आयोजन किया गया।गोवर्धन के प्रमुख गिरिराज दानघाटी मंदिर, मानसी गंगा, मुकुट मुखारविंद मंदिर, जतीपुरा मुखारविंद मंदिर, पूछरी लौठा, श्रीनाथ जी आदि पर श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक किया. श्रद्धालु गिर्राज महाराज के जयकारे लगाये।