जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने रविवार को भारत निर्वाचन आयोग और भारत सरकार से पूछा कि राज्य में विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं।


श्री बुखारी ने पूंछ जिले के मंडी में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा,

"जम्मू-कश्मीर में बिना किसी औचित्य के चुनाव में देरी हो रही है। इसलिए, यह भारत के चुनाव आयोग और भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बताए कि विधानसभा चुनाव में देरी क्यों हुई है।"

श्री बुखारी ने कहा,"कोई देश जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन पर कैसे आपत्ति जता सकता है? यह निर्णय भारत के चुनाव आयोग या भारत सरकार को लेना है क्योंकि इसमें किसी भी पड़ोसी देश की कोई भूमिका नहीं है।"

उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिये की जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं कराये जा रहे।