वाराणसी । काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के पांव अब नहीं जलेंगे। गर्मी में उनको छांव भी मिलेगी। मंदिर न्यास ने गर्मी और धूप को देखते हुए गंगाद्वार से मंदिर चौक तक जर्मन हैंगर लगवाने के साथ ही मैट भी बिछवा दिया है। 
इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ओआरएस का भी इंतजाम किया गया है। शनिवार को जर्मन हैंगर लगाने और मैट बिछाने का काम पूरा हो गया है। ललिता घाट से मंदिर चौक तक दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को अब छांव भी मिलेगी। इसके साथ ही नई मैट भी बिछाई गई है।