बड़ा गांव में सरेआम ऐईएन ने उतार दी पैंट
फतेहपुर कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बीबीपुर बड़ा में पांच करोड़ 35 लाख़ रुपये की लागत से बन रहे राजकीय सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को उस समय हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई, जब संविदा पर नियुक्त ऐईएन अर्जुन सिंह ने ग्रामीणों के सामने अपनी पैंट उतार दी। ऐईएन के व्यवहार से गुस्साए ग्रामीणों ने ऐईएन अर्जुन सिंह को एक कमरे में बंद कर दिया और सदर पुलिस को फोन किया। बाद में सदर एएसआई हरलाल सिंह जाब्ते के साथ वहां पहुंचे और ऐईएन को कमरे से बाहर निकाला।
बीबीपुर छोटा सरपंच प्रतिनिधि सुशील चोटिया ने जानकारी दी कि ग्राम में शहीद सैनिक अर्जुन सिंह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पांच करोड़ 35 लाख की लागत से भवन बन रहा है। ये भवन एनआरएचएम द्वारा बनाया जा रहा है और निर्माण का ठेका झुंझुनू के प्रदीप जांगिड़ के पास है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण सामग्री बेहद घटिया है और बीच-बीच में सिर्फ मिट्टी डालकर निर्माण किया जा रहा है। विरोध के बाद भी जब धटिया निर्माण सामग्री से काम चालू रहा तो ग्रामीणों ने अधिकारियों को फोन किया और एनआरएच में संविदा पर कार्य कर रहे अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और वहां उनका ग्रामीणों से विवाद हो गया। इसी दौरान ऐईएन ने सबके सामने अपनी पैंट उतार दी। इस अश्लील हरकत से नाराज ग्रामीणों ने ऐईएन अर्जुन सिंह को कमरे में बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ऐईएन को बाहर निकाला।