हरियाणा | नेशनल स्तर पर सिल्वर पदक विजेता रहे कौशल पहलवान को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने नशे के प्रतिबंधित 145 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पानीपत के इसराना में अपने गांव कैथ से गिरफ्तार हुआ कौशल इन इंजेक्शनों को पानीपत के बाहर के कुश्ती व कबड्डी खिलाड़ियों को सप्लाई करता था। ताकि वे अपना स्टेमिना बढ़ाकर खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकें।बुधवार को टीम ने आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान उससे इंजेक्शन लाने और सप्लाई करने के स्थान के संबंध में पूछताछ की जाएगी। खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस मामले में कई लोगों के फंसने की आशंका है।ब्यूरो के डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि आसपास के अखाड़ों में पहलवानों को प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार इसराना सौरभ शर्मा के सामने आरोपी कौशल के हाथ से एक पॉलीथिन बरामद हुआ था, जिसमें पेंटाजोसिन लैकटेट इंजेक्शन की 145 वाइल बरामद हुई। आरोपी के पास इन इंजेक्शन से संबंधित कोई बिल या लाइसेंस नहीं मिला। ऐसे में उप निरीक्षक चंदेश्वर की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।