नोएडा के सेक्टर-96 में तेज रफ्तार जगुआर कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती दीपिका त्रिपाठी (24) की मौत हो गई। हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब युवती दफ्तर जा रही थी। पुलिस ने कार जब्त कर फरीदाबाद निवासी आरोपी चालक को सैमुअल एंड्रयू को गिरफ्तार कर लिया है। सैमुअल बहुराष्ट्रीय कंपनी में मैनेजर है।सेक्टर-143 के सरस्वती एंक्लेव निवासी दीपिका सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक बिल्डिंग में मेसर्स राजनंदनी स्टेट प्राइवेट लिमिटेड में रिसेप्शनिस्ट थी। रविवार को वह स्कूटी से कार्यालय जा रही थी। सुपरटेक ई-स्क्वायर बिल्डिंग के पास गलत दिशा से आ रही जगुआर कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।हादसे में गंभीर रूप से घायल दीपिका को सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त युवती ने हेलमेट पहन रखा था। बताया जाता है कि सैमुअल दोस्तों के साथ जगुआर व अन्य कारों की रेस लगा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि किसी तरह की रेस नहीं हो रही थी। सैमुअल एक मॉल से कॉफी पीकर लौट रहा था।