जयपुर स्थित सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली। अशोक नगर इलाके में शनिवार देर रात एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सचिवालय का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से सचिवालय का गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सार्थक डंगायच (30) नाम का युवक चला रहा था। आरोपी घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सचिवालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के आधार पर कार का नंबर निकाला गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को उसके घर से पकड़ कर थाने लेकर आई। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया।

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोक नगर थाने में लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार चालक को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं गेट क्षतिग्रस्त होने पर सचिवालय कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जहां से सरकार चलती है। जिस गेट से प्रदेश के मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रवेश करते हैं, यहां सुरक्षा की खास व्यवस्था होनी चाहिए। इतना कमजोर गेट लगाया गया है कि फॉर्च्यूनर की टक्कर से ही टूट गया।