एसडीएम के डिस्कॉम रूरल कार्यालय निरीक्षण के दौरान 8 कर्मचारी अनुपस्थित
आबूरोड एसडीएम वीरमाराम सोमवार को अचानक मानपुर स्थित डिस्कॉम रूरल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पहलाद मीणा, बृजमोहन शर्मा, अजय कुमार, अमृतादेवी, दिनेश कुमार, रवि कुमार बारोट, मोनिका रानी एवं दिनेश कुमार अनुपस्थित पाए गए।
उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण के समय एईन मिथलेश कुमार को गर्मी के मौसम को देखते हुए सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति के समुचित प्रबंध करने, ट्रिपिंग कम करने, विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहकर फील्ड में विजिट करने तथा जहां पर भी ट्रान्सफार्मर खराब हुए है, वहां एफआरटी टीम को मौके पर भेजकर तत्काल सही करवाने के आदेश दिए।
इसके बाद वे आकराभट्टा सरकारी अस्पताल पहुंचे। प्रभारी अधिकारी को गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के हॉस्पिटल में पर्याप्त रूप से बिजली, पानी, दवाइयों की उपलब्धता रखने के आदेश दिए। इसके साथ ही कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में आने एवं तत्परता से कार्य करने के लिए पाबंद किया। प्रभारी अधिकारी को शिशु वार्ड, महिला वार्ड, जनरल वार्ड एवं सभी वार्डों में साफ-सफाई रखने को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के रीडर कमलेश कुमार त्रिवेदी साथ मौजूद रहे।