48 नए जीएसएस का होगा निर्माण, 120 करोड़ रूपए मंजूर
जयपुर । राज्य सरकार कृषि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं विद्युत तंत्र में और अधिक सुधार हेतु निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर, जोधपुर और जयपुर डिस्कॉम के तहत 48 नए 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) के निर्माण की स्वीकृति दी है। गहलोत ने इस हेतु 120 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं।इस संबंध में प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार, अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत 17 जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत 7 तथा जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत 24 नए ग्रिड सब स्टेशन बनेंगे।अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत नागौर जिले में 9, सीकर में 3, चित्तौडग़ढ़ और डीडवाना-कुचामन में 2-2 तथा प्रतापगढ़ में 1 जीएसएस का निर्माण होगा। इसी प्रकार, जयपुर डिस्कॉम के करौली एवं अलवर जिले में 2-2 तथा दौसा, कोटा एवं डीग में 1-1 जीएसएस बनेंगे। वहीं जोधपुर डिस्कॉम के बीकानेर जिले में 16, जोधपुर में 3, झुंझुनूं में 2 तथा फलौदी, जैसलमेर एवं सांचौर में 1-1 जीएसएस बनाए जाएंगे।
संरक्षण एवं विकास बोर्ड का गठन-राज्य सरकार ने विभिन्न भाषाओं और साहित्य को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने करणी चारण एवं डिंगल साहित्य शोध संरक्षण एवं विकास बोर्ड के गठन को स्वीकृति दी है। इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 9 गैर सरकारी एवं 5 सरकारी सदस्य होंगे। बोर्ड का मुख्यालय जयपुर में होगा। ये बोर्ड भारत के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से चारण एवं डिंगल साहित्य शोध तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान, प्रचार करने के साथ ही चारण एवं डिंगल साहित्यकारों को वित्तीय सहयता देगा। इसके अलावा चारण एवं डिंगल साहित्य के संरक्षण, संर्वद्धन एवं प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार को सुझाव भी बोर्ड द्वारा दिए जाएंगे।