लखनऊ । यूपी की दूसरी वंदे भारत ट्रेन के रूट को रेलवे ने लखनऊ से आगे बढ़ा दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत के रूट को बढ़ाकर प्रयागराज तक कर दिया गया है। फिलहाल यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जंक्शन (अप-डाउन) तक चलती है। यह देश की 25वीं वंदे भारत ट्रेन है। इसे नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जोन द्वारा परिचालित व मेंटेन किया जाता है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को हरी झंडी दिखाई थी। अब यह ट्रेन प्रयागराज-गोरखपुर-प्रयागराज तक चलेगी। एक तरफ से यह ट्रेन 355 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसे सफर पूरा करने में 7 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। बताया जा रहा है ‎कि यह इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी। वंदे भारत से पहले इस रूट पर सबसे तेज गति की ट्रेन चौरीचौरा एक्सप्रेस थी। गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत (22549/ 22550) का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। केवल शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे। बाकी वंदे भारत की तरह इसमें एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव कार होगी। 
‎मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन की कुल क्षमता 530 यात्रियों की है। टाइमिंग की बात करें तो गोरखपुर से यह ट्रेन पहले की तरह सुबह 06:05 बजे चलेगी और सुबह 10:20 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। इसके बाद सुबह 10:35 पर यह लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और दोपहर बाद 1:35 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन दोपहर बाद 3:15 बजे प्रयागराज से चलेगी और शाम 6:15 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। शाम 6:30 बजे लखनऊ से चलकर रात 10:40 तक गोरखपुर पहुंच जाएगी। यह इसके अभी के टाइम से 40 मिनट पहले होगा। पहले इस रूट पर वंदे भारत की इतनी मांग नहीं थी लेकिन अब इसमें तेजी आ रही है।