दूषित पानी पीने से 35 छात्र बीमार, एक की मौत
राजस्थान के कोटा में लगातार दूषित पानी की सप्लाई की वजह से नीट की तैयारी कर रहे 35 छात्र बीमार हो गए। वहीं, एक 18 वर्षीय छात्र वैभव रॉय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को इस मामले में जानकारी दी कि अभी तक की रिपोर्ट में पता चला है कि छात्र लीवर की बीमारी से संक्रमित हो गया था। वहीं, कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि क्षेत्र के तीन जल आपूर्तिकर्ता संस्थानों से कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों और कैंटीनों को दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने पानी के 65 नमूने एकत्र किए हैं और इन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। वैभव रॉय मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।