30 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगे लेपटॉप
जयपुर । जोधपुर के 30 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 13.50 लाख रुपए की स्वीकृति देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है। गहलोत ने अपने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से यह राशि स्वीकृत की है। हाल ही जोधपुर दौरे के दौरान जनसुनवाई में रूबीना खान और साथी विद्यार्थियों ने लैपटॉप के लिए आग्रह किया था, जिस पर संवेदनशील निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से जोधपुर के 5 विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी अनुशंषा की है। इनमें पूंजला नाड़ी पर घाट निर्माण एवं सौन्दर्यकरण करवाने के लिए 35 लाख, राजीव गांधी कॉलोनी, रातानाड़ा में महिला स्नानघर बनवाने, सामुदायिक भवन बनवाने एवं गणेशपुरा में महिला स्नानघर के ऊपरी टीनशेड लगवाने के लिए 15 लाख, परिवहन कार्यालय जोधपुर से गुलाब नगर रोड नम्बर 26 तक सीसी सडक़ निर्माण के लिए 15 लाख, मेडती गेट संजय चौक सामुदायिक भवन में 2 बाथरूम, छत निर्माण, छत पर टीन शेड, रंगरोगन, मरम्मत कार्य एवं इलेक्ट्रिक संबंधित कार्य के लिए 7 लाख तथा खटीकों का मोहल्ला, महामन्दिर जोधपुर में महादेव मन्दिर के पास हॉल का पुनर्निर्माण/जीर्णोद्धार करवाने के लिए 10 लाख की धनराशि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से स्वीकृत की है।