जयपुर । झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में पंचायत भवन के समीप सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 27 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 2 लाख 240 रुपए नगदी और एक बोलेरो जीप को भी जब्त की है. पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने कामखेड़ा तथा जावर थाना पुलिस के साथ मिलकर इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान जुआरियों और सटोरियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों अथवा भवनों में छुपकर जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिलती है इसी तरह का इनपुट झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम को मिला था, जिस पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कामखेड़ा थाना पुलिस का सहयोग लिया और जावर थाना पुलिस को सूचना देकर संयुक्त टीम गठित कर जावर क्षेत्र के चंदीपुर गांव में पंचायत भवन के समीप छापेमारी की। मौके से सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर जुएं का दांव लगाते हुए 27 लोग मिले, जिन्हें पुलिस टीम ने 13 आरपीजीओएक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. मौके से 2 लाख 240 रूपए नकद जुआ राशि, ताश पत्ते तथा एक बोलेरो जीप भी जब्त की गई है. पुलिस की छापेमारी कार्रवाई से जिले के जुआ सट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है।