अहमदाबाद | शहर के राजपथ क्लब में एक व्यवसायी की हार्ट अटैक से मौत हो गई| यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी क्रिकेट खेल रहे थे| दिल का दौरा पड़ने के बाद साथी खिलाड़ी व्यवसायी को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद एसजी हाईवे स्थित राजपथ क्लब में सोमवार की सुबह 41 वर्षीय अभिषेक शाह नामक एक व्यवसायी अन्य खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे| खेलते खेलते अभिषेक शाह अचानक जमीन पर गिर पड़े| शुरुआत में अभिषेक शाह को सीपीआर दिया गया, लेकिन उसके कारगर नहीं होने पर अस्पताल ले जाया गया| लेकिन अभिषेक शाह को बचाया नहीं जा सका| अभिषेक शाह की मौत से स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे राजपथ क्लब में मातम पसर गया| अभिषेक शाह पिछले तीन साल से नियमित रूप से क्लब में खेल आते थे और उनकी सेहत भी काफी अच्छी थी| अभिषेक शाह के अचानक चले जाने से रविवार को होनेवाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं| स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को करीब 4 हजार जितने सदस्यों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था| साथ ही गोल्डन ज्युबिली सेलिब्रेशन का लोगो भी लॉंच किया जाना था|