नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी सात समन भेज चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि शुक्रवार को दिन में या शाम तक अरविंद केजरावल को एक और नोटिस भेजा जा सकता है। खबर है कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए कदम बढ़ा रही है। साथ ही ईडी भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की तैयारी में है। अगले 2 से 3 दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। बहुत सारे राजनीतिक पंडित ये अनुमान लगा रहे थे कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ये बात बोल चुके हैं। लेकिन कांग्रेस और आप के बीच आखिरकार गठबंधन हो गया है। मगर गठबंधन होते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सातवां नोटिस भेज दिया। इस बीच अब खबर सामने आई है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई भी कदम बढ़ा रही है। अरविंद केजरावल को एक और नोटिस भेजा जा सकता है। सीबीआई के साथ ईडी भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की तैयारी में है। अगले 2 से 3 दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है। बता दें, शराब नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय अब तक सात समन जारी कर चुकी है। ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को गैरकानूनी नोटिस भेजा गया है। आप ने बार-बार ये सवाल उठाया है कि किस आधार पर ये समन भेजा गया है। जब ईडी खुद इस मामले को लेकर कोर्ट गई है तो इंतजार क्यों नहीं कर सकती। ईडी सिर्फ अरविंद केजरीवाल को डराना चाहती है। चंडीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से फैसला सुनाया है, उसी का बदला अरविंद केजरीवाल से लिया जा रहा है। अगर ये सिर्फ लीगल मामला होता तो ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करती दिल्ली विधान सभा के बजट सत्र का इंतजार करती। आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल को 6 समन जारी होने के बाद भी वह अब तक पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए हैं। इन समन को छोड़ना केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। क्योंकि, लगातार समन को छोड़ना ईडी की धारा 19 के तहत असहयोग के लिए अभियोग की जमीन मजबूत कर रहा है। अभी अधिकतम समन पर जांच एजेंसी के समक्ष जो पेश नही हुए उनमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अव्वल नंबर पर हैं। उन्होंने पिछले साथ दो नवंबर से पिछले हफ्ते तक कुल 7 समन स्किप किए हैं। अगर केजरीवाल भी इस समन को स्किप कर देते हैं तो वह सोरेन की बराबरी पर आ जाएंगे। हालांकि, हेमंत सोरेन को ईडी पहले ही गरिफ्तार कर चुकी है।