नई दिल्ली । कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में तीन दिन पहले युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित के पिता का दावा है कि उनके पुत्र ने दो युवकों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की। इससे पहले उसने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के गांव चिरौड़ी के जगवीर बैंसला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि पुत्र दीपक तथा वीरेंद्र सिंह और सचिन कुमार गौड़ के साथ पार्टनरशिप में पीजी का कार्य करते थे। तीनों मिलकर सेक्टर-104 हाजीपुर में एक बिल्डिंग किराए पर ली थी। बिल्डिंग में राधे पीजी के नाम से पीजी चलाते थे। बिल्डिंग के मालिक अजय चपराना से वीरेंद्र के नाम से अनुबंध बनवाया हुआ था। उन्होंने बताया कि पीजी के अलावा दो पीजी और भी थे। उन्हें दीपक, वीरेंद्र, सचिन और दीपक के दो भाईयों ने मिलकर ले रखा था। जिनकी देखभाल दीपक, सोनू और आकाश करते थे। पिछले कुछ समय से राधे पीजी में नुकसान चल रहा था, जिस पर वीरेंद्र और सचिन शिकायतकर्ता के तीनों पुत्रों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। नुकसान की भरपाई करने के लिए दवाब बनाते थे।