नई दिल्ली । फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा से किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच क रहे हैं। ऐसे में दिल्ली में एहतियात के तौर पर यातायात और सुरक्षा को लेकर कई प्रतिबंध लागू किए गए हैं। साथ ही लोगों से निजी परिवहन की बजाय मेट्रो से यात्रा करने की अपील की गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के सभी गेट बुधवार सुबह को यात्रियों के एंट्री/एग्जिट के लिए खुले हुए हैं। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दी है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को किसानों के आंदोलन को देखते हुए एहतियात के तौर पर नौ मेट्रो स्ट्रेशनों में कई गेट प्रवेश और निकास के लिए बंद कर दिए गए थे। हालांकि अब सभी गेट खोल दिए गए हैं।