नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपित ने जेल से छुटते ही चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था। पुलिस ने उसके पास से 45 सौ रुपये की नकदी व आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के बाद एक मामले का निपटारा कर दिया।  दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि चोरी के मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी पहचान अमन जैन निवासी डॉक्टर अंबेडकर बस्ती सेक्टर-1 आरके पुरम नई दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपित पर घरों में चोरी के दो मामले पहले से ही दर्ज है। वह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही जेल से बाहर आया था। जेल से आते ही एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 45 सौ रुपये, आधार कार्ड बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद एक चोरी के मामले का निपटारा कर दिया।