नई दिल्ली । कुत्ते को मजल पहनाने की कहने के बाद एमएनसी मैनेजर पर हमला करने वाले दंपती पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में पति तरुण राज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पत्नी पर भी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला है कि ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज-1 सोसाइटी में निवासी दंपती ने एमएनसी मैनेजर पर दो बार हमला किया था। पहली बार आरोपी युवक ने मारपीट की थी। तब पीड़ित ने इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन दूसरी बार तरुण राज व पत्नी से पीड़ित पर फिर से मारपीट की। ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज-1 सोसाइटी में रहने वाले मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर ने बताया कि रविवार को वह अपने बच्चों को जूते दिलाने जा रहे थे। लिफ्ट से उतरते ही सामने तरुण अपने पालतू कुत्ते के साथ दिखे। मजल नहीं पहनाने की बात सुनकर तरुण भड़क गया। तरुण ने अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। इसके बावजूद मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की। इसके बाद वह सोसाइटी में होने वाले धार्मिक आयोजन के लिए मैनेजर अन्य निवासियों के साथ तैयारियों में जुटे थे। तभी तरुण राज व उनकी पत्नी वहां आ गई। आरोप है कि दंपती ने मैनेजर को देखते ही गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान निवासियों ने घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस घटना का दूसरा वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। इसमें तरुण भी मैनेजर से मारपीट करता दिख रहा है। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी तरुण राज को गिरफ्तार किया गया है और महिला पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।