लखनऊ । यूपी में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। सूबे के कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक रिकार्ड किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के आधे से अधिक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जिलों में बारिश भी हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का दौर थमने के बाद कोहरे बढ़ेगा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलो के सरकारी व निजी कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों  में छुट्टी जिले डीएम स्तर से घोषित कर दी गई है।
इस बारे में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि जिले स्तर पर डीएम की ओर से अवकाश की घोषणा की जा रही है। वहीं कक्षा 9 से लेकर 12 तक विद्यालय 10 बजे 3 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान यूनिफॉर्म की बाध्यता नहीं की गई है। इसके साथ ही क्लास रूम में हीटर की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गये हैं। कोहरे के चलते कई उड़ाने भी लेट हो हुई हैं। लखनऊ आने वाले विमानों का समय बढ़ाया गया है। कुछ उड़ाने रद्द भी हुई हैं। मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की है।