नई दिल्ली । राजधानी में  सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर बिजली की मांग 5559 मेगावाट पहुंच गई। सदियों के मौसम में यह बिजली की अब तक की सर्वाधिक मांग है। इस बार सर्दियों में बिजली की सबसे अधिक मांग 5700 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इससे पहले सर्दियों में बिजली की मांग का पिछला रेकॉर्ड छह जनवरी 2023 को बना था, जब बिजली की मांग 5526 मेगावाट पहुंच गई थी। इस साल जनवरी महीने में पिछले पांच दिनों में बिजली की मांग लगातार 5000 मेगावाट से ऊपर रही है। सिर्फ एक दिन यह 5000 मेगावाट से कुछ कम थी। बिजली की सबसे अधिक मांग एक जनवरी को 5134 मेगावाट थी, दो जनवरी को 4910 मेगावाट, तीन जनवरी को 5257 मेगावाट, चार जनवरी को 5241 मेगावाट और पांच जनवरी को यह 5559 मेगावाट रही। पिछले वर्षों के दौरान सर्दियों में सबसे अधिक मांग 2018-19 में 4457 मेगावाट थी, 2019-20 में 5343 मेगावाट, 2020-21 में 5021 मेगावाट, 2021-22 में 5104 मेगावाट और 2022-23 में यह 5526 मेगावाट रही।