नई दिल्ली ।  दिल्ली सरकारने डीएमआरसी से इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। परिवहनमंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में कहा गया है कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की ओर से की जाने वाली जांच रिपोर्ट को सरकार के साथ साझा किया जाए। कैलाश गहलोत ने कहा कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुई यह घटना बेहद दर्दनाक है। इसकी जांच सीएमआरएस कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो को पत्र लिखकर पूछा गया है कि यह जांच कितने दिन में पूरी होगी। जांच को पूरा होने के बाद इसे दिल्ली सरकार को भेजने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो से इस तरह के मामलों में मुआवजा देने के प्रावधान की भी जानकारी मांगी गई है ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई जा सके। बता दें कि जिस महिला की मौत हुई है उसके दो बच्चे हैं। ऐसे में इस तरह के मामलों में मुआवजे का प्रावधान है। तत्कालीन तौर पर 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का प्रावधान है। लेकिन दिल्ली मेट्रो की ओर से अभी तक यह मुआवजा राशि नही दी गई है। मेट्रो के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद ही मुआवजे की राशि तय की जाएगी। मेट्रो ऐक्त में इस तर तरह के मामलों के लिए 5 लाख रुपए क के मुआवजे का प्रावधान है। इस हादसे की जांच सीएमआरएस मंगलवार को शुरू करेंगे। बता दें कि शास्त्री पार्क डिपो में तैनात घटना के वक्त तैनात ट्रेन की भी जांच की जाएगी। जिसके गेट में महिला की साड़ी फंसकर गिरने से मौत हो गई थी। घटना के वक्त ट्रेन के भीतर और बाहर यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी। यात्रियों से पूछताछ के दौरान यहां मौजूद रहने की अपील की गई है।