नई दिल्ली । आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चांदनी चौक जाने वाले एक ज्वेलर दंपती को बेवकूफ बना उनसे 50 लाख रुपयों से भरा बैग लूटने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो ऑटो चालक समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से सुराग मिलने पर क्राइम ब्रांच ने इन्हें दिल्ली, बिहार के पटना व उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई रकम में 31.46 लाख रुपये नकद व अपराध में प्रयुक्त दो ऑटो बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में शमीम,जामिया नगर थाने का घोषित बदमाश है। मोहम्मद शहजाद, सईद उर्फ कलवा, जमील उर्फ फैमू,अरशद, गांव सफदलपुर, बिजनौर, ललिता प्रसाद, गांव-भवाला,बिजनौर व शमीम, जाकिर नगर, ओखला का रहने वाला है। इनकी गिरफ्तारी से आनंद विहार में ज्वेलर दंपती से सोने के आभूषण व 50 लाख नकदी सहित अन्य कीमती सामान लूटने के मामले को सुलझा लिया गया है। 28 नवंबर को गाजीपुर के मार्किनगंज के रहने वाले एक दंपती ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि सुबह 10.15 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने चांदनी चौक जाने के लिए ऑटो लिया था। उन्हें वहां अपनी दुकान के लिए सोना खरीदने के लिए जाना था। उनके पास दो बैग में 50 लाख रुपये थे। इसलिए वे जल्द ऑटो में बैठ गए। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर और उसके सहयोगी ने ऑटो रोक कर उन्हें बताया कि इंजन में खराबी आ गई है और वे उन्हें आगे नहीं ले जा पाएंगे। उसी समय एक अन्य ऑटो उनके पास आया। जिसपर दोनों ने दंपती को उक्त ऑटो में बैठ जाने के लिए कहा।