नई दिल्ली । आरोपित चिंटू और बिंटू ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया था। उसी ग्रुप पर मादक पदार्थ की डिमांड आती थी। वर्षा संदेश डालती थी कि कितना गांजा कहा पहुंचाना है। डिलीवरी का काम कभी-कभी वर्षा भी करती थी। आरोपितों के कब्जे से 20 किलो गांजा 400 ग्राम चरस और फ्लिपकार्ट कंपनी के 148 लिफाफे 41 पैकिंग पालीथिन इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ।  ई कामर्स (फ्लिपकार्ट) के लिफाफे में गांजा व चरस की तस्करी करने वाले चार आरोपितों को स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में बीबीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी छात्रा वर्षा, उसका फुफेरा भाई चिंटु ठाकुर, पिंटू उर्फ कालू सभी निवासी बुलंदशहर के डिबाई व उसके साथी जयप्रकाश निवासी बलिया शामिल है। आरोपित ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क व अन्य जगह स्थित कॉलेज व फैक्ट्रियों में आनलाइन डिमांड पर गांजा व चरस सप्लाई करते थे। डिमांड आरोपितों को वाट्सएप पर ऑनलाइन मिलती थी। रकम खाते में ली जाती थी। गिरोह का सरगना रिंकू उर्फ सेठ व उसका साथी विकास अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी बीटा दो कोतवाली क्षेत्र से हुई है।