बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी
मुंबई । एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला। बीते सप्ताह भर शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सोमवार को सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 65,600 पर खुला और 240.98 अंक चढ़कर 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 77 अंक मजबूत होकर 19500 पर खुला और 93.50 अंक बढ़कर 19,528.80 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 74 अंक बढ़कर 65,702 पर खुला और 152.12 अंक की तेजी के साथ 65,780.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 23 अंकों की मजबूती के साथ 19551 पर खुला और 46.10 अंक की बढ़त के साथ 19,574.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 54.64 अंकों की मजबूती के साथ 65,834.90 पर खुला और 100 अंकों की तेजी के साथ 65,880 पर बंद हुआ। निफ्टी 16.55 अंक चढ़कर 19,591.45 पर खुला और 36 अंकों की तेजी के साथ 19,611 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 65,729 पर खुला और 385.04 मजबूत होकर 66,265.56 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 19,560 पर खुला और 116.00 अंक चढ़कर 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई। सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर 66,420 पर खुला और 333 अंकों की बढ़त के साथ 66,598.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 19,764 पर खुला और 93 अंक चढ़कर 19,819.95 पर बंद हुआ।