दिल्ली एयरपोर्ट पर महिलाओं की सुविधा के लिए 12 तरह के उत्पादों वाली स्त्री स्वच्छता वेंडिंग मशीनें लगाई है। इस वेंडिंग मशीन से महिलाएं स्वच्छता संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है। टर्मिनल-3 पर इस वेंडिंग मशीन को लगाया गया है। जल्द इसे अन्य टर्मिनल पर भी लगाया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला यात्रियों को इन आवश्यक उत्पाद को मुहैया कराया जा सके। इस वेंडिंग मशीन से महिलाएं मासिक धर्म कप, टैम्पोन, सेनेटरी पैड, टॉयलेट सीट कवर, इंटिमेट वाइप्स और पैंटी लाइनर्स सहित कई सैनिटरी उत्पाद खरीद सकेंगी। दुकानों को ढ़ूंढने की आवश्यकता नहीं होगी। महिला शौचालय के सामने ही वेंडिंग मशीन लगाई गई है। दिल्ली एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि इस पहल से निस्संदेह महिला यात्रियों को सुविधा मिलेगी। महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मविश्वासपूर्ण, आरामदायक जीवन प्रदान करने के लिए सिरोना कंपनी का यह प्रयास है। सभी टर्मिनलों पर बेबी चेंजिंग रूम, फीडिंग रूम और टर्मिनल-3 पर गर्भवती महिलाओं के लिए बैटरी कार की सुविधा दी जा रही है।